पटना (विसंके)। बुधवार को अखिल भारतीय विधार्थी परिषद, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो. (डॉ.) राकेश कुमार सिंह से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया साथ ही विश्वविद्यालय में व्याप्त छात्रों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से कुलपति को अवगत कराते हुए अतिशीघ्र समाधान करने की बात कही।
जिसमें मुख्य रूप से सभी छात्राएं एवं एससी/एसटी छात्रों से महाविद्यालयों में सरकार के नियम के विरुद्ध वसुली जाने वाली राशि पर प्रतिबंध लगाए जाने, छात्रों को अंक प्रमाण पत्र एवं प्रोविजनल प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु मांग की गई। जिस पर कुलपति द्वारा त्वरित समाधान करने का आश्वासन दिया गया।
इस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कार्यकारणी सदस्य एवं पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के सिनेट सदस्य आलोक तिवारी, विभाग संयोजक शशी कुमार, एएन कॉलेज इकाई अध्यक्ष प्रभाकर कुमार सहित आंनद प्रकाश एवं अभिषेक मिश्रा उपस्थित रहे।