सोनपुर- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सोनपुर में शिक्षक दिवस के शुभ अबसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जाकर शिक्षक दिवस कार्यक्रम मनाया गया। सुबह से ही परिषद कार्यकर्ता शहर के विभिन्न कोचिंग, स्कूल, कॉलेज, आदि विभिन्न शिक्षण संस्थानों में घूम-घूम कर शिक्षकों से मिलकर उन्हें तिलक लगाया एवं पुष्पगुच्छ देकर चरण वंदन करते हुए उनका आशीर्वाद लिया और शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी।
उक्त अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष कुमार रितेश ने बताया कि कोई भी शिक्षक चाहे वह प्राइवेट सस्थानों में ही क्यों न पढ़ाते हो वे हमारे बच्चों को मार्गदर्शन देने का काम करते हैं उनके द्वारा पढ़ाए गए बच्चे ही आगे चलकर जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान देते हैं अतः शिक्षण कार्य से जुड़े सभी शिक्षक पूजनीय है और उनका सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य है।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रुप से छपरा जिला कार्यालय मंत्री अपूर्व भारद्वाज नगर सह मंत्री यशवंत कुमार, महेश राज, प्रशांत कुमार, बिट्टू कुमार, दिव्यांशु गौतम, अंशु कुमार, आनंद सिंह, कुंदन कुमार, अनिमेष कुमार, विनोद कुमार, रितेश कुमार आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे।