सहरसा, 10 अगस्त। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नगर इकाई सहरसा में सदस्यता अभियान का उद्घाटन प्रांत सह संगठन मंत्री डाo सुग्रीव कुमार के द्वारा स्थानीय राजेन्द्र मिश्र कॉलेज (R.M College) सहरसा में कालेज प्राचार्य कैप्टेन अनिलकांत मिश्र एवं सैकड़ौ छात्र-छात्राओं की उपस्थिति मे विधिवत् प्रारंभ किया गया।
इस अवसर पर सुग्रीव कुमार नें छात्रो को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद प्रत्येक वर्ष अगस्त में सदस्यता अभियान शूरूवात करती है और कैंपस में आने वाले छात्र-छात्राओ को राष्ट्रवाद के विचार से जोड़कर छात्र-छात्राओ के समस्या का निदान करती है।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद् से जुड़ने से छात्र-छात्राओ को ना केवल महाविद्यालय या जिले भर मे परिषद् सहयोग करती है, अपितु विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन होने के नाते उन्हे किसी भी प्रतियोगी परीक्षा देश के अन्य स्थानों पर भी हर संभव मदद करती है।
इस अवसर पर जिला सदस्यता प्रभारी रौशन कुवंर विद्यार्थी परिषद् सहरसा जिले भर में 10000 छात्र-छात्राओ को अपना सदस्यता करवायेगे।
पहले दिन छात्र-छात्राओं में सदस्यता को लेकर उत्साह देखने को मिला आँचल सिंह, आकृति भारती, प्राची कुमारी, कोमल कुमारी, रूबी कुमारी, तरूणा झा,ज्योति कुमारी,अस्वल कुमारी, गुड़िया कुमारी ने सदस्यता ग्रहण की।
इस कार्यक्रम में जिला संयोजक मोनू झा, कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष सत्यम आनंद, कॉलेज अध्यक्ष विवेक सिंह, प्रदीप झा, कृष्णा भारद्वाज, विभू चित्रांश, सतीश मंडल, प्रभाष झा, जीतू वाजपेयी, राजीव रंजन झा, हर्ष सागर, मायानंद सिंह, आलोक कश्यप, जयंत जोशी, गौरव ठाकुर सहित सैकड़ौ छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
रौशन