पूर्णिया (बनमनखी) 14 अप्रैल। बनमनखी अनुमंडल मुख्यालय स्थित गोरे लाल मेहता महाविद्यालय बनमनखी परिसर में छात्रसंघ एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के संयुक्त रूप से बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर की 127वीं जयंती मनायी गई।
नगर अध्यक्ष डा. तरूण कुमार सिंह ने कहा कि बाबा साहब सामाजिक कुव्यवस्था से कुंठित होकर तथाकथित अछूतों को न्याय दिलाने के लिए कृतसंकल्पित रहे तथा अपने कर्तव्यों द्वारा संपूर्ण भारत को अनुगृहित किया।
जिला संयोजक अभिषेक आनन्द ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में अम्बेदकर साहेब के योगदान को भुलाया नही जा सकता है, लेकिन उन्हें वाजिब सम्मान नही मिला था। दलितों की राजनीति में उन्हें घसीट रहे है, जो कभी उनकी उपेक्षा करते थे।
कार्यक्रम में छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, उपाध्यक्ष मो. तनवीर, कोषाध्यक्ष निशा कुमारी, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अनिल कुमार, साजन कुमार, नगर मंत्री मंगल कुमार, नगर सह मंत्री सिकन्दर चौधरी, शंकर कुमार सुमन, काॅलेज अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, कुमार गौरव सशक्त कार्यकर्ता, पवन कुमार, दीपक कुमार योगी, विजय कुमार, अशोक कुमार, धीरज कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।