पटना, 12 सितम्बर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा हॉस्टल आवंटन व मूलभूत समस्या को लेकर पटना के साइंस कॉलेज से पटना विश्वविद्यालय गेट तक मार्च कर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान विश्वविद्यालय संयोजक विक्की राय ने कहा कि हॉस्टल आवंटन को लेकर सारे छात्र परेशान हैं। छात्र लॉज में रह रहे हैं, किराया ज्यादा देना पड़ रहा है जिससे परेशानियाां झेलनी पड़ रही है।
वही छात्रों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गौरव प्रकाश ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन के बेरुखी रवैया के कारण छात्रावास आवंटन नहीं किया जा रहा है। मजबुरीवश छात्र बाहर किराये के हॉस्टल या मकान में रह रहे है जो काफी महंगा है, विश्वविद्यालय प्रशासन और डीन छात्रों को मजबूरीवश प्रदर्शन करने के लिए विवश कर रही है। छात्रों की आवाज विश्वविद्यालय प्रशासन तक नहीं जा रहा है। कॉलेज के छात्र अपने प्रिंसीपल, डीन के पास जा कर थक गए है लेकिन हॉस्टल अलॉट नहीं किया जा रहा है।
वि०वि० संयोजक विक्की राय ने कहा कि अगर 20 सितम्बर तक छात्रावास आवंटन नहीं किया गया तो अभाविप 20 सितम्बर के बाद पटना वि०वि० में उग्र प्रदर्शन करने के लिए वाध्य हो जाएगी।
सभा को संबोधित करने वालों में छात्रसंघ के पूर्व महासचिव सुधांशु भूषण झा और छात्र नेता मणिकान्त यादव ने कहा कि छात्रावास एक वर्ष से बनकर तैयार है, किन्तु वि०वि० व कॉलेज प्रशासन के लचर स्थिति के कारण हॉस्टल आवंटन नहीं हो पा रहा है।
सभा को संबोधन करने वालों में मुकेश कुमार, रिसभ कुमार, निशीकान्त कुमार, आनन्द कुमार, सोनू कुमार,कुंदन कुमार, गिरी कुमार, सतीश, सुजीत, राजा रवि, अभिषेक, विभूति, जयंत, आदित्य आर्यन सहित सैकड़ो कार्यकर्त्ता प्रदर्शन में उपस्थित थे।