अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के बख्तियारपुर विधानसभा में ‘छात्र युवा मतदाता सम्मेलन’ का आयोजन किया गया. सम्मेलन का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन ने किया. युवा मतदाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए निखिल रंजन ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रयास शत प्रतिशत मतदान कराना है. परिषद् के कार्यकर्त्ता अधिक-से-अधिक मतदाता को मतदान केंद्र तक लाकर मतदान करा रहे है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रत्येक मतदाता का महत्वपूर्ण स्थान होता है. लोकतंत्र की खासियत यह है कि एक मत का उपयोग करने से आप अपने समाज की सही दिशा तय कर पाते है. उन्होंने युवा मतदाता को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान की स्थिति राष्ट्र को सर्वोपरि मानकर मतदान करना है.
सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उमेश कुमार,पटना विशवविद्यालय सिंडिकेट सदस्य पप्पू वर्मा, पाटलिपुत्र विशवविद्यालय प्रमुख उमेश कुमार, विभाग संगठन मंत्री धीरज कुमार सहित जिला कला प्रमुख विक्की कुमार, प्रकाश कुमार, रवि कुमार, अविनाश कुमार, प्रितम कुमार आंनद, किसुन दयाल उपस्थित थे.