पटना, 30 अप्रैल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् पटना महानगर के द्वारा जहानाबाद में निस्सहाय छात्रा से छेड़खानी एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ बी. एन. कॉलेज से कारगिल चौक तक आक्रोश मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
आक्रोश मार्च में पटना विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने दोषियों को गिरफ्तार करने, महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी देने, बलात्कारियों को फांसी देने की मांग कर रहे थे।
सभा को संबोधित करते हुए छात्र नेता एवं पटना विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य पप्पू वर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से राह चलते महिलाओं व छात्राओं के साथ छेडख़ानी, बलात्कार जैसी घटना हो रही है, जो यह बहुत ही निंदनीय हैं। विद्यार्थी परिषद् इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करती है और साथ ही यह मांग करती है कि इस दुष्कर्म में सभी दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और साथ ही बिहार सरकार से महिलाओं की सुरक्षा हेतु विशेष कानून की व्यवस्था बनाने की मांग करता हैं।
इस कार्यक्रम प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुंदन सिंह, महानगर मंत्री विकास चंद्र सिंह, अनुराधा कुमारी, मुस्कान ठाकुर, भुमती राय, मुकेश यादव, अभिषेक सिंह, आशीष कर्ण, रजनीश सिंह, मिहिर चंद्र, पटना कॉलेज कॉन्सिल मेम्बर सत्यम प्रकाश, रौशन कुमार, अभिषेक कुशवाहा, जयंत कुमार, रंजन कुमार, विकास कुमार, राजेश, गौरव, राहुल राज, अमन, राजीव, सूरज सहित सैकड़ों छात्र छात्राओं ने इस घटना का पुरजोर विरोध किया।