मधेपुरा, 17 जनवरी। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा रासबिहारी हाई स्कूल का इकाई गठन किया गया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अरुण कुमार आर्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अभाविप ने राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भ में कार्य करने का लक्ष्य सामने रखकर अभाविप छात्र संगठन के रूप में समाज जीवन के सभी क्षेत्रों में अपना कार्य प्रारंभ किया है। विद्यार्थी परिषद ने विगत कई वर्षों से अपने सारे कार्यक्रम, आंदोलन, मांगो एवं सभी प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों का संचालन निरंतर विभिन्न दिशा में जारी रखा।
इस अवसर पर जिला संयोजक शशि यादव नगर सहमंत्री एवं बीएनएमयू छात्र संघ के कार्यसमिति के सदस्य दिलीप कुमार दिल ने कहा कि अभाविप भारत का एक ऐसा छात्र संगठन स्थापित हुआ, जो विश्व की प्राचीनतम सभ्यता व महानसंस्कृति से प्रेरित होकर भारत को समृद्धिशाली एवं स्वाभिमानी राष्ट्र के रूप में पुन निर्मित कर उसे राष्ट्रमालिका में गरिमा पूर्व स्थान दिलाने के भव्य लक्ष्य से प्रतिबंध हुआ।
इस अवसर अध्यक्ष- बादल यादव, उपाध्यक्ष- गौतम राजपूत, नीतिश यादव, भिविषन यादव, मंत्री- अंकित कुमार, सह मंत्री- कृष्ण कुमार, विकास यादव, रुद्र राज, अंकित आनंद, सिंकु कुमार, एसएफडी प्रमुख- राजकुमार, सह एसएफडी प्रमुख- सौरभ कुमार, मीडिया प्रभारी- प्रेम कुमार, सह मीडिया प्रभारी- नीरज कुमार , खेल प्रमुख आनंद कुमार, सह खेल प्रमुख- शम्स तबरेज को दायित्व दिया गया है।
इकाई गठन के मौके पर जिला संगठन मंत्री उपेंद्र कुमार भरत एवं एसoएनoपीoएम हाई स्कूल के अमरजीत यादव, उपाध्यक्ष ललन कुमार, मंत्री अमरजीत सिंह राजपूत, सहमंत्री अभिमन्यु कुमार, सह एसएफडी प्रमुख छोटू कुमार, मीडिया प्रभारी नीतीश कुमार इत्यादि मौजूद थे।