पूर्णिया, 6 फरवरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सत्र 2018-19 के लिए पूर्णियाँ कॉलेज इकाई का पुनर्गठन किया गया। इकाई पुनर्गठन की घोषणा विश्वविद्यालय संयोजक रवि कुमार गुप्ता ने किया। इकाई गठन में पूर्णियाँ कॉलेज अध्यक्ष अंगद यादव, उपाध्यक्ष प्रणव कुमार, अमन केशरी, राजीव रंजन, मिथुन गुप्ता, कॉलेज मंत्री आदर्श कुमार झा, कॉलेज सह मंत्री रंजीत कुमार, प्रिंश कुमार, आमोद कुमार, कॉलेज कार्य समिति सदस्य सुमित कुमार, कुमार अनुराग, विवेक कुमार, कन्हैया कुमार, रितेश कुमार, खेल प्रमुख दिलखुश कुमार, बीए प्रमुख आलोक कुमार, बीएससी प्रमुख अमित मंडल को दायित्व दिया गया। वही ज़िला मीडिया प्रमुख अजय चौधरी को दायित्व दिया गया।
रवि कुमार गुप्ता ने कहा कि अभाविप विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है यह राष्ट्रवादी विचारधारा को लेकर भारत के हर शैक्षणिक परिसर में छात्र-छात्राओं के बीच काम करती है। यह संगठन दलगत राजनीति से ऊपर उठकर स्वतंत्र रूप से कार्य करती हैं।
मौके पर प्रदेश कार्यसमिति परिषद सदस्य छोटू यादव ने कहा कि विद्यार्थी परिषद में पद नहीं दायित्व दिया जाता है।
इस मौके पर नगर मंत्री युवराज मेहता, नगर सहमंत्री राजा कुमार, मिट्ठू कुमार, विश्वविद्यालय कोषाध्यक्ष (छात्रसंघ) आशुतोष कुमार झा, मुकेश कुमार सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे।