अरवल, 24 जनवरी। शिक्षक एवं कर्मचारियों की कमी, बी.एड., कॉमर्स की पढाई शुरू करने और सत्र को नियमित करने को लेकर शिवदेनी साव महाविद्यालय अरवल द्वारा अभाविप कार्यकर्त्ताओं का एक दल जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
कार्यकर्ताओं ने जिला पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह से कहा कि शिवदेनी साव महाविद्यालय अरवल जिला के कलेर प्रखंड का एकमात्र महाविद्यालय है जिसमें छात्र-छात्राओं को गृह विज्ञान की पढ़ाई का कोई व्यवस्था नहीं है, इस समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जाये।
मौके पर शिवदेनी शाव महाविद्यालय कलेर छात्रसंघ अध्यक्ष शिवेंद्र कुमार, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि विकास कुमार, नारायण कुमार, सोनू कुमार, कौशल कुमार, वसीम कुमार सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।