अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा ग्रामीण चौपाल लगाकर पटना साहिब लोकसभा के बख्तियारपुर विधानसभा में अधिक-से-अधिक मतदान करने के लिए ग्राम वासियों से अपील किया. ग्रामीण चौपाल के मुख्य अतिथि पटना विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य पप्पू वर्मा ने कहा कि ग्रामीण चौपाल के माध्यम से सरकार के सभी योजनाओं को ग्राम वासियों तक पहुंचाने लक्ष्य है जिससे जनता जागरूक हो सके.
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय प्रमुख उमेश कुमार ने कहा कि बख्तियारपुर विधानसभा के लगभग 10 से हो ज्यादा गांव में आज ग्रामीण चौपाल लगाया गया. चौपाल के माध्यम से ग्राम वासियों ने प्रत्यक्ष रूप से अपने समस्या अभाविप के कार्यकर्ताओं के सामने रखा.
चौपाल लगाये गए गाँव के नाम- टेकाबीघा, चकदोलत, करौटा, डोमा, लखीमपुर, बेनीपुर, सलीमपुर, रवाइच महादलित टोला. अभाविप ने गांव का जाकर शत प्रतिशत मतदान करने का आव्हान किया.
इस मौके पर अभाविप के छात्र नेता गोल्डन शाह, साकेत सिंह, सुभम सिंह, ऋषि कुमार सहित कई छात्र नेता मौजूद रहे.