अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गया ने बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विद्यार्थी परिषद् ने मांग किया है कि मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में बी.एड के छात्रों को भी शामिल किया जाये ताकि छात्रों को आर्थिक सहयोग मिल सके।
फीस वृद्धि को संज्ञान में लेकर ठोस कार्यवाई करने कि मांग भी किया गया। अभाविप के छात्र नेता ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय, बोधगया में सत्र 2018-20 में 100 छात्रों की जगह मात्र 26 का ही नामांकन हो सका जो अपने आप में संसाधन की बर्बादी है।
इस दौरान विश्वविद्यालय परिसर संगठन मंत्री अभिषेक निराला, विश्वविद्यालय मंत्री राहुल कुमार एएम कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष सिकंदर कुमार उपस्थित थे।