बेतिया (विसंके)- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बेतिया का एमजेके कॉलेज व राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय की संयुक्त बैठक संपन्न हुई. बैठक का आयोजन एमजेके कॉलेज के प्रांगण में हुआ. बैठक में आगामी प्रांतीय अधिवेशन, नगर कॉलेज इकाई का गठन, 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस, स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम कार्यक्रम राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह एवं अन्य कई विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई.
जिला संयोजक सुजीत मिश्रा ने कहा कि करोना काल के बावजूद भी विद्यार्थी परिषद अपने रचनात्मक आंदोलन, सामाजिक एवं छात्र हित कार्य करता रहा. इस साल 12 जनवरी को विद्या नगर इकाई के अलावा विभिन्न प्रखंडों में भी एक सप्ताह तक लगातार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
एमजेके कॉलेज अध्यक्ष किशन श्रीवास्तव ने कहा कि कॉलेज क्षेत्र में भी स्वच्छता अभियान एवं कई रचनात्मक कार्य किया जाएगा.
नगर सह मंत्री प्रियांशु वर्मा एवं लवकुश कुशवाहा ने कहा कि आगामी 15 जनवरी से 27 फरवरी तक श्रीरामजन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह का कार्यक्रम विद्यार्थी परिषद का प्रत्येक कार्यकर्ता राम दूत के रूप में करेगा ताकि सभी के आराध्य भगवान श्री राम का मंदिर सभी के सहयोग से भव्य रूप से बन सके.
कार्यक्रम की अध्यक्षता अभाविप के जिला संयोजक सुजीत मिश्रा ने किया. मौके पर आरएलएसवाई कॉलेज अध्यक्ष रवि किशन श्रीवास्तव, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य चंदन सैनी, नगर सह मंत्री प्रियांशु वर्मा, लवकुश कुशवाहा, मीडिया प्रभारी अभिजीत राय, कॉलेज मंत्री संजय यादव, विनायक रंजन, विशाल झा, मोहित, सुशांत यादव साहिल, अनिकेत, नीतीश सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.