मुंगेर विश्वविद्यालय के विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल विश्वविद्यालय कुलपति रंजीत कुमार वर्मा से मुलाकात किया. मुलाकात के दौरान अभाविप के छात्र कार्यकर्ताओं ने कॉलेजों में शिक्षकों की कमी, जमुई में स्थित कॉलेज के जमीन पर दबंगों द्वारा अतिक्रमण, पार्ट वन के तीसरे लिस्ट में त्रुटि का समाधान करने, दूर से आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए रिंग बस सेवा चालू करने की मांग किया.
प्रतिनिधि मंडल में सीनेट सदस्य सह अभाविप के विभाग संयोजक शैलेश भारद्वाज, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बलराम कुमार वाला, पूर्व नगर सह मंत्री राजा यादव एवं अंशु कुमार शामिल थे.