मधेपुरा- पार्वती साइंस कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र कार्यकर्ताओं के द्वारा कॉलेज में छात्रों के विभिन्न समस्याओं को लेकर कॉलेज परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया, जिनमे मुख्य समस्या स्वच्छ जल की व्यवस्था, नियमित सत्र की व्यवस्था, नामांकन शुल्क सही लिये जायें, कैंटीन की व्यवस्था, छात्रों को डिजिटल आई-कार्ड प्रदान करें, कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्र प्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार ना हो, आदि अनेक समस्याओ को लेकर कॉलेज में धरना प्रदर्शन किया गया।
मांग पत्र को देते हुए छात्र कार्यकर्ता
छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रसाशन आंख मूंदकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है, जिसके कारण विद्यार्थी परिषद् के कई कार्यकर्तागण समस्याओं के खिलाफ काफी आक्रोशित तरीके से मीडिया के सामने अपनी बातो को रख रहे थे। धरना प्रदर्शन को आक्रोशित होते देख कॉलेज प्राचार्य ने आश्वासन दिया और विश्वास दिलाया कि जल्द से जल्द कॉलेज कैंपस मे व्यवस्था सुदृढ़ कर दी जाएगी। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में अभाविप के बिहार प्रदेश के सह संगठन मंत्री सुग्रीव कुमार, नगर संगठन मंत्री उपेन्द्र कुमार भारती, अभिषक कुमार, आमोद कुमार, ईशा आलम जैसे अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।