लखीसराय, 2 मई। टी.एम.बी.यू विश्वविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष और विद्यार्थी परिषद् के 30 कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने के विरोध में आज लखीसराय जिला स्थित शहीद द्वार के पास अभाविप के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य गोपी कुमार और के.एस.एस कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष विशाल राज के नेतृत्व में टी.एम.बी.यू कुलपति नलिनी कांति झा का पुतला दहन किया गया।
मौके पर मौजूद विभाग संयोजक नीरज कुमार ने कहा कि छात्रसंघ के खिलाफ विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा किया गया फर्जी मुकदमा निंदनीय है, यह कुलपति की तानाशाही मानसिकता को दिखाता है। छात्रसंघ अध्यक्ष व कार्यकर्ता द्वारा विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, पेंडिंग रिजल्ट, शिक्षकों की बहाली, सभी महाविद्यालय में छात्रसंघ कार्यालय खुलवाने की जायज मांगों के साथ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों पर मुकदमा दर्ज होने का मतलब है, विश्वविद्यालय प्रशासन ने लोकतंत्र की हत्या कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है।
मौके पर जिला संयोजक विश्वजीत कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी परिषद सदस्य रत्न ईश्वर पांडे, छात्र संघ सचिव बृजेश कुमार, नगर मंत्री मनीष कुमार, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।