अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तिलका मांझी एवं जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पूर्व विश्वविद्यालय संगठन मंत्री शिव शंकर सरकार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य बनाए जाने पर अभाविप कटिहार इकाई के कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त की. कार्यकर्ताओं ने शिव शंकर सरकार को सीनेट सदस्य बनाए जाने पर महामहिम राज्यपाल का आभार व्यक्त किया.

मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत संगठन मंत्री अनिल दुबे, सह संगठन मंत्री सुग्रीव कुमार, पूर्णिया विश्वविद्यालय संगठन मंत्री राजेश श्रीवास्तव, पूर्व कार्यकर्ता रंजन सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सूर्यानंद राय, बसंत कुशवाहा, नगर मंत्री अभिषेक वर्मा, सह मंत्री विक्रांत सिंह, विनय सिंह ने बधाई दिया.