अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरारी नगर इकाई द्वारा जिलें आगामी परिषद् कार्ययोजना को लेकर एक बैठक किया गया. बैठक में 21 सितंबर अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस, 25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी जयंती,02 अक्तूबर गांधी जयंती बरारी प्रखंड व नगर इकाई घोषणा,जिला अभ्यास वर्ग को लेकर में विशेष चर्चा की गई.
पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमन कुमार ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि आने वाले 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनके आदर्श संघर्ष एवं जीवनी पर सेमिनार का आयोजन गांधी स्मृति भवन ज्ञानोदय कोचिंग संस्थान बरारी में किया जाएगा इसके लिए कार्यक्रम प्रभारी सुरजीत सह प्रभारी निकिश कुमार बनाया गया है.
बैठक में विभाग संगठन मंत्री रोशन सिंह पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमन कुमार बरारी के पूर्व नगर मंत्री नवीन चौधरी निकेश कुमार जिला कला मंंच प्रमुख आशीष झा एवं बरारी इकाई के हरभजन सिंह गुरविंदर सिंह हरगोविंद सिंह हर्षदीप सिंह मोहम्मद फरीद अखिलेश कुमार सत्यम गोलू पप्पू कुमार राजेश कुमार सुरजीत सिंह सोनू कुमार शिवम कुमार प्रिंस कुमार निकेश कुमार अन्य दर्जनों कार्यकर्ता से उपस्थित थे.