नालंदा(हिलसा), 24 फरवरी। बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रों में भरी उत्साह देखने को मिल रहा है। नालंदा जिला के हिलसा में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने छात्र संघ चुनाव को आज लेकर एक अहम बैठक किया।
ज्ञात हो की आने वाले 17 मार्च को मगध विश्वविद्यालय में चुनाव करने की घोषणा की गई है।
बैठक में मौजूद प्रदेश कार्य समिति सदस्य विकाश कुमार ने कहा कि छात्र संघ चुनाव को ध्यान में रख कर कई अहम् फैसला लिया गया है। छात्र हित में मुद्दों को ध्यान में रहकर विद्यार्थी परिषद् चुनाव मैदान में उतरेगी और अपनी जीत सुनिश्चित करेगी।
बैठक में नगर मंत्री शुभम कश्यप, प्रभात माथुर, सत्यम, चन्दन, सिंटू, कन्हैया, संतोष सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।