गया- सीनेट की बैठक का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् के छात्र कार्यकर्ताओ पर लाठीचार्ज किया गया, जसमे मगध विश्वविधालया के प्रदेश मंत्री दीपक कुमार, मगध विश्वविधालया संग़ठन मंत्री अमित कुमार, गया कॉलेज अध्यक्ष सत्यम कुमार,संतोष कुमार सुमन, दीपक कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता घायल हो गए।कार्यकर्ताओं का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन के इसारे पर पुलिस द्वारा अमानवीय हमला किया गया जिसके कारण कइयों के हाथ-पैर टूट गए जिनका इलाज अस्पतालों में चल रहा हैं।
घायल ABVP के कार्यकर्ता अमित
विधार्थी परिषद् के बैनर तले सैकड़ों छात्र विश्वविधालया मुख्यालय के समक्ष छात्र—छात्राओं के हितों से जुड़े मागों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। नियमित सत्र बहाल करने, शिक्षकों की कमी को दूर करने, छात्रसंघ चुनाव, कॉलेजों में बुनियादी सुविधाओं को शीघ्र बहाल करने अन्य कई प्रमुख मांगों को लेकर शांंतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थें। छात्रों का आरोंप है कि विश्वविधालय बिना किसी छात्र प्रतिनिधि के ही सीनेट बठक का आयोजन कर रही हैं। अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् के छात्र कार्यकर्ताओं पर इस तरह के अमानवीय व अलोकतांत्रिक हमले के विरोध में 06 जुलाई 2017 को राज्य भर में विरोध प्रदर्शन करेगी