गया, 04 अप्रैल। आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जगजीवन कॉलेज इकाई के द्वारा मगध विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंका।
पुतला दहन में मौजूद जगजीवन कॉलेज के अध्यक्ष नंद किशोर ने कहा कि आज मगध विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों के भविष्य के साथ विश्वविद्यालय धोखा कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि छात्रों का परीक्षा परिणाम भारी संख्या में जान-बुझकर पेंडिग में डाल दिया जाता है ताकि उनसे मोटी रकम की वसूली की जा सके और छात्रों को परीक्षा परिणाम जान-बुझकर असफल करके उससे स्कूंटनी के नाम पर लाखों रूपये उगाही कर छात्रों से वसूल लेने के बाद भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं होता है।
मौके पर उपस्थित नगर मंत्री अवधेश मिश्रा ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय में लगातार परीक्षा के परिणाम में त्रुटि हो रहा है मगर विश्वविद्यालय कुलपति से ना तो परीक्षा परिणाम में सुधार हो रहा है। पिछले तीनों वर्षो से लगातार परीक्षा परिणाम खराब आ रहा है। इसके बावजूद भी विश्वविद्यालय प्रशासन मौन है। अगर मगध विश्वविद्यालय कुलपति और परीक्षा नियंत्रण ने अपना कार्य प्रभार निभाने में सक्षम नहीं है तो उन्हें तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।
इस मौके पर नवलेश मिश्रा, मंतोष कुमार सुमन, मोनु जी, अमीत कुमार, गौरव कुमार, धर्मजीत कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।