गया, 20 दिसम्बर। अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् गया इकाई के सैकड़ों छात्र-छात्राओं द्वारा मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कमर अहसन व गया कॉलेज के प्रचार्य मोहम्मद समसुल इस्लाम को सद्बुद्धि हेतू “बुद्धि शुद्धि यज्ञ” का आयोजन किया गया।
अभाविप के विभाग प्रमुख दीपचंद गुप्ता ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार 12 दिसंबर 2017 को कुलपति व प्रचार्य द्वारा निर्दोष छात्र गणेश साहू पर जान से मारने का प्रयास कर गाड़ी चढ़ाया गया। इससे उनकी अपराधिक प्रवृत्ति उजागर हो गई हैं। कुलपति न तो समय पर परीक्षा ले पाते हैं और न ही परिणाम समय पर आता है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय लूट-खसोट के अड्डे में तब्दील हो गया हैं। कॉलेज में कोई भी छात्र हित कार्य करने पर प्राचर्य समसुल इस्लाम द्वारा FIR करा दिया जाता हैं। इस प्रकार की मानसिकता छात्र हित के लिए ठीक नहीं हैं।
इस कार्यक्रम में नगर मंत्री नवलेश मिश्र, सत्यम कुमार, राणा प्रताप, राजू कुमार, विनय चौधरी, राहुल रंजन, दीपक कुमार, आशीष झा, प्रशांत, सिकंदर, काजल, सेजल, नागेंद्र, सुधांशु, गुड्डू कुमार, सौरभ, दीपक, तनवी कुमारी, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।