अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, दरभंगा के अन्तर्गत सी०एम० महाविद्यालय का इकाई गठन परिषद् कार्यालय मिश्राटोला में किया गया. बैठक की अध्यक्षता कॉलेज प्रभारी सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरिओम झा ने किया. बैठक में मुख्य रूप से जिला संयोजक सुरज मिश्रा और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह दरभंगा नगर मंत्री मणिकांत ठाकुर उपस्थित थे.
जिला संयोजक सुरज मिश्रा ने बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को संगठन के बारे में विस्तार रूप से बताया. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद् ने राष्ट्रीय पुननिर्माण के व्यापक संदर्भ में कार्य करने का लक्ष्य रखकर सभी क्षेत्रो में कार्य प्रारंभ किया है. शिक्षा परिवार की सामूहिक अन्तर्निहित शक्ति में विश्वास रखकर रचनात्मक कार्य में छात्रो के कर्तव्य का संयोजन करने वाला एवं दलगत राजनीति से ऊपर रहकर रचनात्मक दृष्टिकोण से सभी विषयों को देखने वाला यह छात्र संगठन देश को छात्रों के सम्मुख सर्वोपरि रखने का पक्षधर है.
वही नगर मंत्री मणिकांत ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने 1971 के राष्ट्रीय अधिवेशन में अपनी भूमिका को स्पष्ट करते हुए कहा कि “छात्र कल का नहीं अपितु आज का नागरिक है.” वह केवल शैक्षिक जगत् का धटक ही नहीं वरन् देश का एक जिम्मेदार नागरिक भी है.
जिला संयोजक सुरज मिश्रा ने सर्वसम्मति से महाविद्यालय अध्यक्ष के रूप में ऋषभ राज को दायित्व दिया.
वही उपाध्यक्ष के रूप में गौतम कुमार, हर्ष कसेरा, अंकित राज, कॉलेज मंत्री के रूप में दीपक कुमार, कॉलेज सह मंत्री बजरंगी कुमार, कोषाध्यक्ष राहुल शर्मा, छात्रा प्रमुख अंजलि राज, सह छात्रा प्रमुख कोमल कुमारी, NSS प्रमुख रिचा कुमारी, NSS सह प्रमुख सुधांशु कुमार रवि, NCC प्रमुख अजय कुमार, NCC सह प्रमुख प्रकाश कुमार सहनी, क्रीड़ा प्रमुख सत्यजीत कुमार राय, क्रीड़ा सह प्रमुख अभिषेक आनंद, SFD प्रमुख अविनाश झा, SFD सह प्रमुख मंगेश सिंह, छात्रावास प्रमुख नितेश यादव, छात्रावास सह प्रमुख गणेश गुप्ता, SFS प्रमुख रंजीत कुमार पूर्वे, SFS सह प्रमुख सोहन कुमार, सोशल मीडिया प्रमुख संदीप कुमार झा, सह सोशल मीडिया प्रमुख मनीष ठाकुर, कला मंच प्रमुख अविनाश कुमार, सह कला मंच प्रमुख सूरज कुमार, वाणिज्य संकाय प्रमुख गुलशन प्रियदर्शी को दायित्व दिया.
कार्यकारिणी सदस्य:- रेशमी कुमारी, ममता कुमारी, सना प्रवीण, श्रुति प्रकाश, रामप्रवेश राम, विपुल ठाकुर, ऋषि राज, विकाश कुमार रावत, शुभम प्रसाद को कार्यकारिणी सदस्य का दायित्व दिया गया .