दरभंगा, 4 अक्टूबर। शहर के महाराजा लक्षिमश्वर सिंह मेमोरियल महाविद्यालय के छात्रा काउंटर पर कार्यरत कॉलेजकर्मी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने खुलेआम अवैध वसूली करते पाया, जिसके बाद महाविद्यालय के छात्र प्रमुख चैतन्य झा ने छात्रों के साथ प्रधानचार्य से लिखित रूप से शिकायत की और ज्ञापन सौंपा।
छात्रा काउंटर पर ख़राब है सीसीटीवी कैमरा
छात्रा काउंटर पर सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद भी उसका संचालन नहीं किया जाता है। विद्यार्थी परिषद् के मिथिलेश झा एवं शुभम चौधरी ने जल्द से जल्द काउंटर पर बंद पड़े सीसीटीवी कैमरे को ठीक करवाने की मांग किया।
मांगे अविलंब पूरी नहीं होने पर अभाविप करेगा उग्र आंदोलन
वहीं चैतन्य झा ने प्रधानाचार्य को कहा कि मामले को अविलंब संज्ञान में लेते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के साथ-साथ प्रशाशनिक कार्रवाई की जाए अन्यथा विद्यार्थी परिषद् उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी, जिसकी पूरी जिम्मेवारी महाविद्यालय प्रशासन की होगा।
मौके पर छात्रसंघ परिषद् सदस्य आदर्श आनंद, सोहन शर्मा, मिथिलेश झा, अशफाक आलम, शुभम सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।