दरभगा, 28 नवंबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् एम एल एस एम महाविद्यालय इकाई के द्वारा महाविद्यालय में छात्रों के सहायता के लिए छात्र सहायता केंद्र लगाया गया। डिग्री पार्ट 2 के नामांकन कराने वाले छात्रों को हो रही परेशानी को देखते छात्र सहायता केंद्र हुए लगाया गया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के महाविद्यालय मंत्री चैतन्या झा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् देश का एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है। जो कि हमेशा छात्र हित एवं राष्ट्र हित के लिए काम करता है। चैतन्या झा एवं आशीष मिश्रा ने परिसर में छात्रों की समस्याओं का हल किया। छात्र सहायता केंद्र पर विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं के द्वारा छात्रों के लिए नामांकन में सहायता के लिए गोंद, पिन, वाइटनर, पेज, पेंसिल इत्यादि सामग्री उपलब्ध कराया।
मौके पर विद्यार्थी परिषद के महाविद्यालय इकाई के अध्यक्ष आदर्श आनंद, अमरजीत कुमार, सूरज कुमार सहित कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे।