दरभंगा, 15 जनवरी। अभाविप की एस.एफ.डी. यूनिट द्वारा युवा सप्ताह के अंतर्गत आज दरभंगा के चंद्रधारी मिथिला विज्ञान महाविद्यालय में वृक्षारोपण महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर अरविंद झा द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज चौतरफा पर्यावरण का दोहन हो रहा है जिसके कारण मौसम असंतुलित हो गया है। साथ ही उन्होंने एस.एफ.डी. के इस कार्यक्रम की काफी तारीफ़ भी कि।
वही महाविद्यालय के छात्र अनूप आनंद ने कहा हम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एस.एफ.डी. के तहत आगे भी पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण का कार्यक्रम करेंगे ताकि आने वाले पीढ़ी के लिए अनुकूलन पर्यावरण प्राप्त करा सके।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ अजित कुमार चौधरी, प्रोफेसर कृष्ण कुमार चौधरी, सत्येंद्र कुमार, प्रोफेसर अजीत सिंह, राधेश्याम के साथ अभाविप के नगर संगठन मंत्री सुजीत कुमार, महाविद्यालय अध्यक्ष अभिषेक कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सूरज मिश्रा, कुंदन मिश्रा, नगर मंत्री मणिकांत ठाकुर, अभिजीत मुखर्जी, कुमार मंगलम, अमित कुमार झा, विवेक जायसवाल मुख्य रुप से उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का नेतृत्व नगर सह मंत्री राजीव कुमार राय कर रहे थे।