अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा इकाई द्वारा जालियांवाला बाग हत्याकांड की वर्षगांठ के अवसर पर भगत सिंह चौक पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. इस अवसर पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर के अखंड भारत का चित्रण किया गया है.
इस अवसर पर विरेंद्र कुमार ने कहा कि यह निर्मम हत्या तत्कालीन समय में दुनिया के लिए एक अजीब घटना थी क्योंकि हजारों भारतीयों के लिए भारत को गुलामी से मुक्त कराने के लिए बैठक हो रही थी लेकिन जनरल डायर के इशारों पर निर्दोषों को भून दिया गया है.
वही नगर सह मंत्री विनय सिंह ने बताया कि जालियांवाला बाग हत्याकांड के शताब्दी वर्ष पर हम उन शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने भारत की आजादी के लिए अपना जीवन भारत माता के चरणों में अर्पित कर दिया. श्रद्धांजलि सभा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कटिहार के दर्जनों कार्यकर्ता एवं ग्राम वासी उपस्थित थे.