सारन : अभाविप ने राष्ट्रीय युवा दिवस को लेकर राजेंन्द्र महाविद्यालय में आम छात्रों के साथ बैठक की। बैठक में उपस्थित नगर सहमंत्री अपूर्व भारद्वाज ने बताया कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती है। विवेकानंद जयंती को विद्यार्थी परिषद् राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाता है। इस अवसर पर महाविद्यालय में बड़े पैमाने पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा तथा कार्यक्रम में अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के लिए महाविद्यालयों में सम्पर्क अभियान भी चलाया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से कॉलेज उपाध्यक्ष आशीष पांडेय, नगर कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार, अविनाश कुमार, प्रकाश बादल, सिद्धांत कुमार, मनीष कुमार, सन्नत चौरसिया, शमशेर आलम, रितेश यादव, विशाल पांडेय, सूरज सिंह, रविकांत ओझा, अनूप सिंह, रौशन कुमार, राजा कुमार, सोनू कुमार यादव आदि मौजूद थे।