पटना, 14 सितम्बर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, पटना विश्वविद्यालय इकाई द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय में हुए ऐतिहासिक जीत पर विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा भव्य जुलूस निकालकर जीत का जश्न सिनेट हॉल के पास मनाया गया। परिषद् के कार्यकर्त्ता उत्साहपूर्वक अबीर-गुलाल उड़ाया मिठाइयाँ बाँटी। छात्रों को संबोधित करते हुए छात्र नेताओं ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक जीत यह साबित करता है कि देश के सभी विश्वविद्यालयों में राष्ट्रवादी विचार को लेकर काम कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का छात्र समुदाय का अपार जनसमर्थन प्राप्त है।
चुनाव में विजय प्रत्यासी
अध्यक्ष- अंकिव बसोया उपाध्यक्ष- शक्ति सिंह संयुक्त सचिव- ज्योति चौधरी
कार्यक्रम में पटना विश्वविद्यालय के सिनेट सदस्य पप्पू वर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद् सदस्य गौरव प्रकाश, छात्रनेता श्रीराम शर्मा, विश्वविद्यालय संयोजक विक्की राय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मणिकांत मणी, नित्यम मिश्रा, पटना विश्वविद्यालयके पूर्व महासचिव सुधांशु भूषण झा, राजा रवि, सतीश सिंह, अभिनव पाण्डेय, रोहित कुमार, आदित्य आर्यन, ऋषभ कुमार, सुजीत कुमार, सोनू कुमार, प्रशांत कुमार, सुमन सौरभ, प्रत्युष कुमार, अमरेश, मंगलम, संगम, अंकित, अमन सहित दर्जनों छात्र इस खुशी के अवसर पर व्हीलर सिनेट हॉल के पास उपस्थित थे।