अखिल भारतीय विधार्थी परिषद्, दरभंगा द्वार आयोजित एम.आर.एम महाविद्यालय मे सर्जना निखार शिविर में आज छात्राओं ने योग के साथ साथ पत्रकारिता के कई बारीकियों को सीखा।
योग के वर्ग में राम विनोद ठाकुर ने छात्राओ को विभिन्न प्रकार के अभ्यास कराये जिसमे सुर्यनमस्कार, प्राणायाम, तरासन, चक्रासन, वज्रासन इत्यादि सामिल थे।
वही पत्रकारिता के वर्ग में प्रो प्रीतम मिश्रा ने छात्राओं को पत्रकारिता के महत्त्व बताऐ। उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति में पत्रकारिता का कौशल है। हम सब एक दूसरे से संवाद स्थापित करना चाहते हैं इसलिए किसी न किसी रूप में संवाददाता बन जाते हैं आज सोशल मीडिया का जमाना है ऐसे मे सभी को पत्रकारिता की बारीकी को समझने की जरूरत है।
वही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम प्रमुख पूजा झा, प्रीति कुमारी, काजोल कुमारी, कमला कुमारी, सोनी कुमारी, पूजा कुमारी, सुचना कुमारी इत्यादि कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।