पटना, 07 दिसंबर। बाबा साहेब का जीवन ही उनका संदेश है। अनूठी उद्यमशीलता अद्भुत मेघा समाज का भला करने की उत्कट इच्छा विपन्नता और विचलन में भी दिए और प्रसन्नता खोज लेने की प्रवृत्ति उनके व्यक्तित्व को महान बनाता है वह किसी समाज विशेष के केवल नेता नहीं रहे अपितु वह देश के सच्चे राष्ट्रभक्त और सेवक थे उक्त बातें सेभा को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री श्री अनिल कुमार ने कहा उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी की आवश्यकता है।
आज बिहार के सभी स्थानों पर आप अमित के कार्यकर्ताओं द्वारा भारतीय संविधान के निर्माता एवं सच्चे राष्ट्र भक्त बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 62 वीं पुंयतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बड़े धूमधाम से मनाई गई।
पटना के अलावा सभी जिला इकाई के साथ-साथ अभाविप की सबसे छोटी इकाई के कार्यकर्ताओं के द्वारा बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई।