भागलपुर:- आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई भागलपुर के द्वारा ‘वामपंथी आतंकवाद का वास्तविक केरल का सच’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन स्थानीय आनंदराम ढंढनिया सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक आशीष जी, स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्रीय विभाग प्रमुख दिलीप निराला, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भरत सिंह जोशी, प्रदेश सह संगठन मंत्री सुग्रीव जी, विश्वविद्यालय संगठन मंत्री राजेश श्रीवास्तव, विभाग प्रमुख प्रो योगेश चन्द्र गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय विभाग प्रचारक आशीष जी ने कहा कि केरल में राष्ट्रवादी विचारकों की हत्या चिंता का विषय है। यह हमारे राष्ट्र के लिए घातक साबित हो रहा है। आगामी महीने में विधार्थी परिसद् के द्वारा केरल चलो का कार्यक्रम राष्ट्रवादी विचारों को मजबूती प्रदान करेगा और ‘वामपंथी आतंकवादयों के किले को धवस्त करने का काम करेगा।
वही स्वदेशी जागरण मंच के दीलिप निराला जी तथा प्रान्त सह संघठन मंत्री सुग्रीव जी ने कहा की केरल में हो रही हत्या लोकतंत्र की हत्या है।
कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजय झा, आनंद कुमार, शिखा कुमारी, जय प्रीत मिश्रा, ओम कुमार, कुणाल तिवारी, रवि झा, कुणाल पांडेय, गोपाल झा, स्वाति शर्मा, संसृति राय, करण शर्मा, उत्तम शर्मा, परमजीत कुमार, पावन कुमार सहित अभविप के सेकड़ो कार्यकर्ता संगोष्ठी उपस्थित थे।