बखरी (बेगुसराय), 29 दिसम्बर। दसवीं की परीक्षा 2018 में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बखरी में एक “प्रतिभा खोज प्रतियोगिता” का आयोजन अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् के बेगूसराय इकाई द्वारा किया जा रहा हैं। आयोजकों का कहना हैं कि इस प्रतियोगिता में पाँच सौ से भी ज्यादा छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।
इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शुक्रवार को अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें कार्यक्रम के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
संयोजक अनुभव आनंद ने बताया कि यह प्रतियोगिता आगामी 7 जनवरी को प्रजोक्ट बालिका उच्च विद्यालय में 10:30 बजे से आयोजित की जाएगी। जिला स्तर पर आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के लिए दर्जनों आकर्षक पुरस्कार रखें गयें है। यह पुरस्कार वितरण 23 जनवरी को दिनकर भवन, बेगुसराय में वितरित किया जाएगा।
बैठक में अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पवन कुमार, नगर मंत्री ललनदेव कुमार, सहमंत्री बंटी कुमार, मनीष कुमार, अमन आकाश, नितिश कुमार, मयंक कुमार आदि मौजूद थे।