औरंगाबाद- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्राओं ने आज किशोरी सिन्हा महिला महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कॉलेज में पीजी व बी.एड की पढ़ाई चालू कराने व छात्राओं के मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था हेतु मांग की गई।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशिका कुमारी ने कहा कि किशोरी सिन्हा महिला महाविद्यालय जिले का एकमात्र महिला कॉलेज है जहाँ हजारों छात्राएं पढ़ती हैं। इस कॉलेज में स्नातक के बाद उच्च शिक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। पीजी और बी.एड जैसी सामान्य शिक्षा देने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण छात्राओं को स्नातक के बाद पढ़ाई छोड़ना पड़ती है या बाहर जा कर पढ़ाई करनी पड़ती है। पहले भी कॉलेज से लेकर विश्वविद्यालय तक कई बार इस विषय से अवगत कराया गया किंतु अब तक प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई इसे देखते हुए छात्र 27 जुलाई को विश्वविद्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर कंचन, स्वीटी, प्रियंका, मनीषा कुमारी, प्रियंका, अंजनी, संतोषी, रुंति, आकांक्षा, तलत मजहबी, अंजू कुमारी, निक्की कुमारी, सोनी, पूजा, सुनीता, खुशबू शीला, सरिता, ब्यूटी, ज्योति सविता, उपस्थित थे।