औरंगाबाद- खुले में शौच करना यानि बीमारी को दावत देना है। आज खुले मे शौच बड़ी समस्या बन गयी है और यह महिलाओं के सम्मान के भी जुड़ा हुआ है। इसे जड़ से समाप्त करने के लिए युवाओं को जागरूक करना होगा। यह महत्वपूर्ण काम आज अभाविप की एस.एफ.डी. के बैनर तले जोर-सोर हो रहा है और इसका प्रभाव भी देखा जा रहा है। औरंगाबाद जिला के दाऊदनगर स्थित लक्ष्य इंटर कोचिंग में आभाविप एस.एफ.डी. जिला प्रमुख पुष्कर अग्रवाल के नेतत्व में लड़के लड़कियों को खुले में शौच न करने और लोगो को भी इसके लिए जागरूक करने की शपथ दिलवाई गया।
इस अवसर पर दाऊद नगर के मंत्री आर्य अमर केशरी ने कहा कि खुले मे शौच करना कई बीमारियों को जन्म देती है जिसका प्रभाव हमारी कार्य क्षमता पर पड़ता है अत: इसे बंद करना होगा।
पुष्कर ने बताया कि खुले में शौच करने से महिलाओं को बेइज्जती का सामना करना पड़ रहा है।
इस अवसर ओबरा नगर मंत्री रजनीश कुमार, रौशन, उत्तम इत्यादि उपस्थित थे।