अरवल, 12 सितम्बर। सामाजिक समरसता, राष्ट्रवाद के मौजूदा हालात को मजबूती प्रदान करने के लिए आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् अरवल नगर इकाई द्वारा स्थानीय अभाविप कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन जी मौजूद थे।
क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन ने सामाजिक समरसता और छात्राओं के सुरक्षा हेतु विद्यार्थी परिषद् द्वारा ‘मिशन साहसी’ को चलने की बात कही। मिशन सहासी के जिले के सभी छात्रा को जूडो-कराटे का सप्ताहिक प्रशिक्षण देने की बात भी कही जिससे छात्राएं अपनी रक्षा स्वमं कर सके।
उन्होंने देश के वर्त्तमान परिस्थिति पर भी प्रकाश डाला और देश की अखंडता को साजिश के तहत विदेशी शक्तियों के द्वारा तोड़ने की कोशिश किये जाने की बात कही।
इस मौके पर पूर्व प्रदेश सह मंत्री मुकेश कुमार, विभाग संयोजक संजीव कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नीतीश कुमार, काउंसिल मेंबर विकास कुमार, कोषाध्यक्ष आरिफ हुसैन, नगर सह मंत्री सूरज कुमार सहित कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।