पटना, 20 नवंबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूजनीय सरसंघचालक डॉ. मोहनजी भागवत आज भागलपुर से पटना पहुंचेंगे। पटना में तीन दिनों तक ठहरने के बाद 23 नवंबर को पटना से प्रस्थान करेंगे। इस क्रम में उनका स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ मिलना-जुलना होगा। इसी क्रम में वे 22 नवंबर को पूजनीय संत जीयर स्वामी से मिलने सोनपुर जायेंगे तथा पटना में पूजनीय संत स्वामी प्रपन्नाचार्य जी से भेंट करेंगे।
पूजनीय सरसंघचालक जी का प्रतिवर्ष देश के विभिन्न क्षेत्रों में प्रवास होता है। इस बार उत्तर-पूर्व क्षेत्र (बिहार-झारखंड) के प्रवास में वे 17 नवंबर से हैं। 17 को देवघर में प्रवास के बाद 18 को भागलपुर पहुंचे। 20 नवंबर को संघ के प्रांत और क्षेत्र कार्यकारिणी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई। बैठक में पूजनीय सरसंघचालक जी ने संघ कार्य की समीक्षा की। क्षेत्र में कुल 743 खंड हैं, जिसमें 718 खंडों में कार्य है। क्षेत्र के 4012 मंडलों में 50 प्रतिशत मंडलों में कार्य है। उत्तर-पूर्व क्षेत्र के 1573 स्थानों पर 2306 शाखा, 631 मिलन एवं 211 मंडली है। पूजनीय सरसंघचालक जी ने सभी मंडलों को कार्ययुक्त करने के लिए विस्तार की योजना बनाने के लिए कहा।