पटना (विसंके)। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या की ओर से भगवान श्री राम के नूतन मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लेकर कुल 51 अक्षत कलश पटना लाया गया। सबसे पहले महावीर मंदिर में हनुमान जी के विग्रह के समीप सभी 51 अक्षत कलशों की पूजा अर्चना की गई। उसके बाद पूरे विधि विधान पूर्वक इनका पूजन व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। उसके बाद पूजित अक्षत कलश का वितरण आज पटना के कुल 45 नगरों में किया गया साथ ही सभी नगरों में राम भक्तों ने अक्षत कलश के साथ शोभायात्रा निकाली। इस दौरान बड़ी संख्या में साधु-संतों और समाज के प्रतिष्ठित गणमान्य लोगों के साथ-साथ राम भक्तों ने शोभायात्रा में हिस्सा लिया।
अक्षत कलश वितरण कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र कार्यवाह डॉ. मोहन सिंह ने कहा कि लाखों हिंदुओं के बलिदान और 500 वर्षों के संघर्ष के बाद यह शुभ दिन आया है। हमें 22 जनवरी को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साथ-साथ अपने पूर्वजों व बलिदान हुए लोगों को भी स्मरण करना चाहिए।
वहीं क्षेत्र बौद्धिक प्रमुख राणा प्रताप जी ने कहा कि 22 जनवरी को पूरे भारत में दीपावली जैसा उत्सव मनाया जाए। उन्होंने संपूर्ण समाज से आह्वान किया कि प्राण प्रतिष्ठा के समय सभी मंदिरों में समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर जय श्रीराम का उद्घोष हनुमान चालीसा का पाठ और हनुमान जी की आरती करनी चाहिए।
इस अवसर पर समाजसेवी जगजीवन सिंह, चक्रधर जी, रजनीश कुमार, प्रमोद पांडे, अभिषेक राजा, देवेंद्र कुमार सहित भारी संख्या में कलश लेने वाले व दर्शनार्थी मौजूद रहे।