श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर विश्व संवाद केन्द्र द्वारा बुधवार को सिखों के शहीदी परंपरा पर चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन दीघा के विधायक डा. संजीव चैरसिया ने किया।
उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में डा. चैरसिया ने कहा कि भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए सिख सपूतों ने जो बलिदान दिया, उसके प्रति हम कृतज्ञ हैं। विदेशी आक्रमणकारियों एवं क्रूर शासकों के समक्ष झुकने की बजाये वीरों ने अपनी प्राण की आहूति देकर भारत के पुनर्निर्माण में अहम भूमिका निभाई तथा राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ किया। विधायक ने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाशोत्सव के माध्यम से हमारे पास एक अवसर है कि गुरु महाराज के संदेशों को विश्वभर में पहुंचायें तथा आत्मसात करें। यह बिहारियों के लिए गर्व की बात है कि दशम गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का प्रकाश पटना की ऐतिहासिक भूमि पर हुआ।
चित्र प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर विश्व संवाद केन्द्र के संपादक संजीव कुमार समेत बड़ी संख्या में युवा, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।