पटना-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पटना विश्वविद्यालय इकाई द्वारा पटना विश्वविद्यालय में बीएड प्रवेश परीक्षा में हुए व्यापक धांधली के खिलाफ पटना विश्वविद्यालय गेट पर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मुसलाधार बारिश होने के बावजूद भी प्रदर्शन किया।
इस मौके पर पटना विश्वविद्यालय प्रमुख विजय प्रताप ने कहा कि बीएड प्रवेश परीक्षा में भारी पैमाने पर धांधली हुआ साथ ही पटना विश्वविद्यालय अध्यक्ष मणिकांत महीने कहा कि 8 जुलाई को बीएड प्रवेश परीक्षा में स्कॉलर बैठाकर परीक्षा दिलवाया गया और प्रमाण देने के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन अभी तक कोई कदम नहीं उठाया सका है. इसलिए आज पटना विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा प्रदर्शन किया गया। जब तक विश्वविद्यालय इन तमाम विषयों को अच्छी तरह से जांच नहीं कर लेता और दोषियों को सजा नहीं मिल जाती तब तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध तरीका से आंदोलन करता रहेगा.
इस मौके पर विभाग संगठन मंत्री गौरव प्रकाश, विश्वविद्यालय मंत्री शर्वदीप आनंद, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष नीतीश कुमार एवं अंकित, शशांक, मुकेश, सृजन, रोहन सिंह, आदित्य, रणवीर, बिट्टू, रौनक, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।