पूर्णिया, 27 मार्च : अभाविप के कार्यकर्ताओं ने जानकीनगर में ठाकुर उच्च विद्यालय खूंटी में प्लस टू की पढाई शुरू करने, क्रीडा मैदान को विकसित कर घेराबंदी करने, अर्धनिर्मित कल्याण छात्रावास को छात्र को पूरा करने, विज्ञान एवं कंप्यूटर प्रयोगशाला का नियमित संचालन करने तथा सिलेबस को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने आदि मांगों के समर्थन में बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा मामलों के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि को ज्ञापन सौंपा
अभाविप के जिला संयोजक अभिषेक आनंद, नगर मंत्री चंचल कुमार रोहित राज , राजीव कुमार , सहित परिषद् के अन्य कार्यकर्ताओं ने जानकीनगर को प्रखंड का दर्जा दिलवाने, जानकीनगर में सांस्कृतिक मंच एवं सभागार का निर्माण करने के लिए भी ज्ञापन सौंपा.