आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, पटना विश्वविद्यालय इकाई द्वारा विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता, भ्रष्टाचार के खिलाफ और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं छात्र संघ चुनाव संबंधी अपने मांगों को लेकर आहूत आगामी 25 जुलाई को विश्वविद्यालय में किए जाने वाले रैली व प्रदर्शन के प्रचार-प्रसार हेतु आज बाईक जुलूस निकाला गया। यह बाईक जुलूस पटना साईंस काॅलेज से निकलकर विभिन्न महाविद्यालयों से होते हुए मगध महिला काॅलेज तक पहुँचा। छात्रा नेताओं ने सभी काॅलेजों में प्रचार प्रसार हेतु पम्पलेट, पर्चा का वितरण किया। साथ ही अपने भाषण एवं संबोधन के द्वारा सभी छात्र/छात्राओं को इस रैली में भाग लेने का आह्वान भी किया।
इस बाईक रैली का समापन मगध महिला काॅलेज में हुआ। इस अवसर पर उपस्थित छात्र /छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन मंत्राी श्री अनिल कुमार ने कहा कि अतीत में अपने गुणात्मक शिक्षा से विश्व में अपना कृतिमान स्थापित करने वाला पटना विश्वविद्यालय आज राज्य सरकार के शिक्षा के प्रति उदासीनता एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के अकर्मण्यता के कारण अपने हालात पर आंसू बहाने पर मजबूर है। राज्य की बहुमूल्य प्रतिभाएं संसाधनों के अभाव में पलायन को मजबूत हैं। विश्वविद्यालय में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, पटना विश्वविद्यालय छात्र हित से जुड़े इन तमाम मुद्दों को लेकर कल 25 जुलाई (मंगलवार) 2017 को बी.एन. काॅलेज से लेकर पटना विश्वविद्यालय तक व्यापक स्तर पर प्रदर्शन करेगी एवं विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्रहित में शीघ्र कदम उठाने को विवश करेगी।
पटना विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य व छात्र नेता पप्पू वर्मा ने कहा कि अभाविप बिहार प्रदेश द्वारा राज्य में शिक्षा की अराजक स्थिति को लेकर संपूर्ण बिहार के विश्वविद्यालय में व्यापक प्रदर्शन कर रहा है। इसी क्रम में 25 जुलाई को पटना वि॰वि॰ जोरदार प्रदर्शन कर वि॰वि॰ प्रशासन को कुम्भकरणी निद्रा से जगाया जायेगा। अगर वि॰वि॰ अभाविप के मांगों को अतिशीघ्र पूरा नहीं करता है तो आगे और क्रमिक स्तर पर उग्र प्रदर्शन किया जायेगा। इस मौके पर वि॰वि॰ संयोजक विजय प्रताप, प्रदेश कार्यकारी सदस्य हिमांशु शान्डिल्य, जिला संयोजक राहुल कुमार, वि॰वि॰ अध्यक्ष मणिकांत मणी, मंत्री संर्वदीप आनंद, नीतीश कुमार, सुधांशु झा, सतीश कुमार, गौरव कुमार, अभिष्ेाक कुशवाहा, मयंक कुमार, मुकेश कुमार, गौतम, गौरव, आशुतोष झा, अभिषेक सिंह, सहित दर्जनों छात्र नेता उपस्थित थे।
नोट-कल दिनांक 25 जुलाई (मंगलवार) 2017 को
बी.एन.काॅलेज से पटना वि॰वि॰ के समक्ष रैली व प्रदर्शन भवदीय
किया जायेगा।
संवाददाता : विपुल सिंह